जरा बच के, आ गए सूबे के कड़क राजस्व मंत्री सह प्रभारी मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल, रहेंगे दो दिन
ज़िले के भ्रष्ट अधिकारियों की नींद हुई हराम, न जाने, कब कहां गिरेगा गाज ?
ANA/Arvind Verma
सहरसा। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह प्रभारी मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल का आगमन अपने दो दिवसीय दौरे पर हुआ है। सिंहेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद ही कार्यों की शुरुआत करेंगे। प्रभारी मंत्री का भाजपा के कई पदाधिकारियों ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। सनद रहे, जब से डॉ दिलीप जायसवाल ने मंत्री का पद भार ग्रहण किया तब से अपने विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों को दंडित किए जाने का कार्य जारी है। इसी सिलसिले में गया तथा बोध गया के अंचल आधिकारी को निलंबित कर दिया गया। राजस्व विभाग में मंत्री के कड़े रुख को देखते हुए सभी अधिकारी और कर्मी सकते में आ गए हैं। सूबे के अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है। डॉ दिलीप जायसवाल के सहरसा पहुंचते ही ज़िले के भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों की नींद खराब हो गई है। न जाने कब कहां गाज गिरा देंगे प्रभारी मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल। मंत्री के इस कड़े रुख से आम नागरिकों में आशा की किरणें दिखाई दे रही है।