जयहिंद नेशनल पार्टी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी नियुक्त हुए सीए सागर हुड्डा

जयहिंद नेशनल पार्टी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी नियुक्त हुए सीए सागर हुड्डा

ANA/S.K. Verma

नई दिल्ली। जयहिंद नेशनल पार्टी ने द्वारका दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर नव-निर्वाचित प्रभारी हरियाणा प्रदेश एवं विधायक प्रत्याशी,द्वारका (मटियाला) विधानसभा,दिल्ली प्रदेश के तौर पर सीए सागर हुड्डा के नाम की घोषणा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डॉ.आशीष श्रीवास्तव जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष, जयहिंद नेशनल पार्टी।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ.आशीष श्रीवास्तव जी ने दीप प्रज्वलित कर और सभी ने राष्ट्रगान कर के किया। सीए सागर हुड्डा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत शॉल पहनाकर, पुष्पगुच्छ देकर और माला पहनाकर किया। स्वागत के क्रम में सागर जी ने मंचाशीन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,डॉ.राजीव मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव के. के. श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महासचिव, आदर्श श्रीवास्तव, पार्टी के संस्थापक वरिष्ठ नेता सीए पी.के. मिश्रा जी का भी अंग्वस्त्र और माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथिगण का स्वागत किया गया और पार्टी के विचारों और भविष्य के परियोजनाओं के बार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सभी को अवगत कराया। सागर जी ने हरियाणा प्रदेश से आए गणमान्य अतिथियों को अपने भाषण में विश्वास दिलाया कि जयहिंद नेशनल पार्टी हरियाणा में भी ज़्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतेंगी।अपने द्वारिका मटियाला से उम्मीदवारी और हरियाणा प्रदेश प्रभारी की आधिकारिक घोषणा पर उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.आशीष श्रीवास्तव और सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का धन्यवाद अर्पित किया और विश्वास दिलाया कि वह अपने जिम्मेदारियों और दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और पार्टी को मटियाला विधानसभा जीत कर देंगे। ऋतु झालनी , विधायक प्रत्याशी, चाँदनी चौक विधानसभा दिल्ली , जयहिंद नेशनल पार्टी, ने कार्यक्रम में आए हुए सभी महिलाओं का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया उनकी उपस्थिति के लिए।राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.आशीष श्रीवास्तव की ने अपने संबोधन में कहा कि यह पार्टी देश में एक नए विचारधारा के साथ अग्रसर है और यह सुनिश्चित करेगी कि आने वाले समय में देश में जो भी व्याप्त कुरीतियाँ है उसे एक एक कर के जड़ से ख़त्म किया जाए। पर्यावरण और जल संचय पर भी उन्होंने बहुत मज़बूती से अपनी पार्टी का पक्ष रखा और शपथ ली कि देश को इस महामारी से बाहर निकाल कर रहेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित रहे डॉ.हिमांशु भटनागर, डॉ.अखिलेंद्र खरें, डॉ.चौधरी, डॉ.नलिनी भटनागर, अरुण कुमार,प्रिंस श्रीवास्तव, पल्लवी मिश्रा,आदित्य सक्सेना एवं अन्य पार्टी के पदाधिकारी और नेतागण।