जन प्रतिनिधि होने के नाते आमजनों की सुधि लेना मेरा परम कर्तव्य – राजेश वर्मा, सांसद

जन प्रतिनिधि होने के नाते आमजनों की सुधि लेना मेरा परम कर्तव्य – राजेश वर्मा, सांसद

अस्पताल में भर्ती रामानुज चौधरी से मिले खगड़िया सांसद राजेश वर्मा

ANA/S.K.Verma

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रामानुज चौधरी (खगड़िया, बिहार निवासी) स्थानीय सर गंगा राम अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती हैं। कई दिनों से इनका ईलाज चल रहा है, जिसमें परिजनों का पूर्ण रूपेण सहयोग निरंतर मिल रहा है। उक्त जानकारी मिलते ही खगड़िया लोक सभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित युवा सांसद राजेश वर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ सर गंगा राम अस्पताल पहुंच कर अस्पताल में भर्ती भाजपा नेता रामानुज चौधरी से भेंट किया और हाल चाल पूछा। सांसद के साथ अस्पताल पहुंचने वालों में प्रमुख थे विष्णु वर्मा तथा पवन चौधरी आदि। मौक़े पर उपस्थित मीडिया से रामानुज चौधरी ने कहा राजेश वर्मा जैसे ऊर्जावान सांसद मे पूर्वजों का संस्कार है। आने वाले दिनों में खगड़िया लोक सभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास अवश्य होगा। वहीं, युवा सांसद राजेश वर्मा ने मीडिया से कहा हमारा परम कर्तव्य है कि जन प्रतिनिधि होने के नाते आम जनों की सुधि लें। मानवता का भी यही तकाजा है। सूचना मिलते ही हमने कई जरुरी कार्यों को छोड़ अपने अभिभावक रामानुज चौधरी से भेंट करने अस्पताल पहुंचा और उन्हें ढाढस बंधाया।