चिराग पासवान के रोड शो के बाद प्रचार थमा, ध्वनि प्रदूषण से लोगों को मिली निजात
छोटे भाई राजेश वर्मा ने कड़ी मिहनत की, जीत का पुरस्कार जरुर मिलेगा चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। वो दिन आ ही गया जब संध्या काल में लोक सभा चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार समप्त हो गया। अपने अपने ढंग से, अपनी अपनी औकात के अनुसार ऑफ लाईन, ऑन लाईन और डिजिटल प्लेटफार्म पर तरह तरह से प्रचार कर अपने को एक दूसरे से बेहतर दिखाने की कोशिश आम जनता के समक्ष करते रहे। प्रचार थमते ही आम जनता को ध्वनि प्रदूषण से मुक्ति मिल गई। आगामी 07 जुलाई को हर मतदान केंद्र पर मतदाता अपने बहुमल्य मत का प्रयोग करेंगे। मतदाता भयमुक्त होकर मतदान कर सकें, इसके लिए ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने व्यापक रूप से तैयारियां भी कर ली है। मतदान कार्य से जुड़े सभी कर्मियों को तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। अब, खगड़िया संसदीय क्षेत्र की जनता स्थिर होकर मन मिजाज बनायेगी कि मुझे किस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करना है। देश में किसकी सरकार बनानी है। क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर आम जनता से ली गई राय के अनुसार, बहुतेरे मतदाता खुलकर मीडिया के सामने नहीं आए पार गोलबंदी कर आपस में चर्चा जरुर करते रहे। प्रचार समाप्त होने से अब न तो स्टार प्रचारक आयेंगे और न ही नेतागण। लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपनी पार्टी के एनडीए गठबंधन समर्थित प्रत्याशी राजेश वर्मा को भारी बहुमत से विजय श्री हासिल कराने के उद्देश्य से सिमरी बख्तियारपुर और खगड़िया में विशाल रोड शो किया, जिसमें सकड़ों चार चक्का और बाईक पर सवार समर्थक नारेबाजी करते रहे। चिराग पासवान के संग खुली जीप पर एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा एवं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी सवार थे। रोड शो के बाद चिराग पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा क्षेत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हमारी जीत तो निश्चित है ही। अधिक मार्जिन से भी जीतेंगे और प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद पर बिठायेंगे जिसमें राजेश वर्मा की भी भागीदारी होगी। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा जनहित में किए गए योजनाओं एवं कार्यक्रमों की भी जानकारी दिया। चिराग ने यह भी कहा कि राजेश वर्मा के जीतने से खगड़िया को दो दो सांसद मिल जायेगा। उन्होंने कहा मेरे छोटे भाई राजेश ने टिकट मिलने से अबतक बहुत खड़ी मिहनत की जिसका परिणाम खगड़िया की जनता निश्चित रूप से देगी।