चाचा को छोड़ भतीजा संग हुए सांसद चौधरी महबूब अली केसर, फिर लड़ेंगे खगड़िया से चुनाव

चौधरी महबूब अली केसर, सांसद

चाचा को छोड़ भतीजा संग हुए सांसद चौधरी महबूब अली केसर, फिर लड़ेंगे खगड़िया से चुनाव

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। लोजपा (पारस) के सांसद चौधरी महबूब अली केसर ने अपना पाला बदल लिया। चाचा को छोड़ भतीजा के हुए संग। पलटी मारते हुए ठीक चुनाव के पूर्व चिराग के लोजपा (रामविलास) का दमन थाम लिया और आगामी लोक सभा चुनाव में खगड़िया से ही चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया। सांसद ने कहा एनडीए में था और एनडीए में ही रह कर चुनाव लडूंगा। जिस कदर विगत चुनाव में दो दो बार अवाम ने मुझ पर भरोसा किया और एकबार फिर भरोसा का मुझे अपार बहुमत से विजय बनायेंगे ताकि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का कथन “अबकी बार, 400 पार” की सार्थकता बनी रहे।