चन्द्रशेखर सिंह पटना के डीएम होंगे जबकि वर्तमान डीएम शीर्षत कपिल अशोक जीविका की प्रबंध निदेशक
निलेश रामचंद्र देवरे, हिमांशु शर्मा, आदित्य प्रकाश तथा लक्ष्मण तिवारी को मिली नई जिम्मेवारी अधिसूचना जरी
ANA/Arvind Verma
पटना। मुख्य मंत्री सचिवालय के विशेष सचिव चंद्रशेखर सिंह को स्थानांतरित करते हुए पटना का ज़िला पदाधिकारी एवं ज़िला दंडाधिकारी बनाया गया है जब कि पटना के ज़िला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक का स्थानांतरण बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर किया गया। वहीं चन्द्रशेखर सिंह अगले आदेश तक पटना के
बंदोबस्त पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने वाले हिमांशु शर्मा (2011) जीविका के कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर, निलेश रामचंद्र देवरे नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, पटना के प्रबंध निदेशक जबकि वर्तमान प्रबंध निदेशक
आदित्य प्रकाश (2014) को स्थानांतरित करते हुए स्वास्थ्य विभाग, पटना के अपर सचिव पद पर तथा छत्तीसगढ़ राज्य से संवर्ग स्थानांतरण के उपरान्त बिहार राज्य में योगदान देकर पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहने वाले लक्ष्मण तिवारी (2011) कोअगले आदेश तक राजस्व एवं भूमि सुधार
विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी पद पर पदस्थापित किया गया है। उक्त स्थानांतरण आदेश बिहार सरकार के समान्य प्रशासन विभाग, पटना की अधिसूचना द्वारा बिहार राज्यपाल के आदेश से सिद्धेश्वर चौधरी ने 25 जून 2024 को जारी किया।