घर में ही पूजा और हवन करें, प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाएं – त्रिकालदर्शी बाबा शिवनाथ दास

घर में ही पूजा और हवन करें, प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाएं – त्रिकालदर्शी बाबा शिवनाथ दास

कोरोना को लेकर सादगी पूर्ण तरीके से मना हनुमान जयंती

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। कोरोना संक्रमण जैसे महामारी के कारण इस वर्ष बाबा शिवनाथ दास के भक्तजनों ने इस वर्ष बड़े ही सादगीपूर्ण तरीके से हनुमान जयंती समारोह कोविड 19 के प्रोटोकॉल के अनुरूप मनाया। पूजा पाठ करने के उपरांत हनुमान चालीसा का भी पाठ किया गया। हनुमान जी की तस्वीर पर भक्तों ने पुष्प और माला अर्पित किया। उक्त अवसर पर त्रिकालदर्शी शिवनाथ दास बाबा ने आरा से ही अपने भक्तजनों को आशीर्वचन दिया और कहा कोरोना काल में बचाव ही सुरक्षा का एकमात्र उपाय है। अपने अपने घरों में पूजा और हवन अवश्य करते रहें ताकि प्रदूषण मुक्त वातावरण बना रहे और महामारी से बचे रहें। बाबा ने यह भी कहा सरकारी निर्देशों का भी पालन करें। जयंती समारोह विद्याधर स्थित ध्रुव कुमार के निवास स्थान पर हुआ। उपस्थित भक्तजनों में अरविंद योगी, ललित सिंह, ध्रुव कुमार, मनोज कुमार मनोहर, संजीव, राजेश, त्रिभुवन केडिया तथा गौतम कुमार आदि मौजूद थे।