घर बैठे अब आप कमाई करें, फेसबुक और व्हाट्सएप पर काम करके -गौतम कुमार
ANA/S.K.Verma
खगड़िया। गौतम कुमार उर्फ भैया जी जो कि एक समाजसेवी के साथ साथ बिजनेसमैन भी है उनसे हमारे संवाददाता से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि वैसे व्यक्ति जो कि 21 वर्ष से अधिक के है तथा 10th पास है, इनके लिए एक सुनहरा मौका है, फेसबुक और व्हाट्सएप पर काम करके महीने ने का 10000 रुपए से 50000 रुपए तक कमाई कर सकते हैं !! यह बिल्कुल अलग प्रोजेक्ट है !! अभी तक इस प्रोजेक्ट में 62 व्यक्ति जुड़ चुके हैं। यह खगड़िया जिला के लोगों के साथ साथ बेगूसराय जिला, मुंगेर जिला, सहरसा जिला, भागलपुर जिला, समस्तीपुर जिला, मुजफ्फरपुर जिला के लोगों के लिए है। प्रत्येक ब्लॉक से सिर्फ 5 व्यक्तियों को ही मौका दिया जाएगा। गौतम कुमार, पहले पटना हाईकोर्ट में अधिवक्ता रह चुके हैं। इस प्रोजेक्ट से जुड़ने के लिए सम्पर्क नम्बर है 7366966662 और 7366966663 सम्पर्क सूत्र गोपाल ज्वेलर्स, थाना चौक, ब्लाक खगड़िया, जिला खगड़िया, बिहार।