ग्रामीण सड़क झील में हुआ तब्दील, दुर्घटनाएं आम बात
दुर्गा पूजा का समय है, सड़क का मरम्मती कार्य शीघ्र हो – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन
ANA/Indu Prabha
खगड़िया। ज़िले के विभिन्न प्रखंडों में आए दिनों सड़क हादसा होना आम बात हो गई है जिसका मुख्य कारण है सड़क का जर्जर होना, बरसाती पानी से सड़क में जगह जगह गड्ढा हो जाना, सड़क मरम्मती का कार्य संबंधित विभाग के इंजीनियरों द्वारा नहीं कराया जाना। अब तो सड़क बनाने वाले ठिकेदारों को निर्माण के साथ साथ मरम्मती करने का एग्रीमेंट भी साथ साथ करना पड़ता है। मगर विभागीय इंजीनियरों और ठीकेदारों की मिली भगत से सड़क दुर्दसा का शिकार आम यात्रियों को होना पद रहा है। सरकारी फाइलों में रोड चकाचक दिखता है। ज़िले के चौथम प्रखंड अंतर्गत बदला घटके निकट ब्रह्मा ग्राम पीडब्ल्यूडी का सड़क झील बन गया है। पैदल यात्रियों के साथ साथ छोटी बड़ी गाड़ियों और दुपहिया वाहनों पर सवार यात्रियों की जान हमेशा जोखिम से भरा होता है, पर प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सो रही है। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने ज़िला पदाधिकारी से निवेदन किया है की दुर्गा पूजा का समय है, इस पर त्वरित कार्रवाई कर उक्त सड़क की मरम्मती शीघ्र कराकर पीड़ित जनता का कल्याण करें।