गौशाला परिसर में शेड सहित चबूतरा का सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने किया उद्घाटन 

गौशाला परिसर में शेड सहित चबूतरा का सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने किया उद्घाटन 

सांसद के संग गौशाला कमिटी के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग रहे मौजूद

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। ज़िला मुख्यालय स्थित खगड़िया गौशाला कमिटी के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग एवं अन्य सदस्यों की मौजूदगी में सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत बारह लाख तैंतीस हजार पांच सौ की लागत से बनी चबूतरा सहित शेड का विधिवत उद्घाटन फीता काट कर किया। इसके कार्यकारी एजेंसी हैं स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल, खगड़िया के कार्यपालक अभियंता। उक्त अवसर पर उपस्थित थे गौशाला के सेक्रेट्री दहलान, बजरंग बजाज तथा डॉ एस के पंसारी साहित दर्जनों गणमान्य नागरिक। सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने गौशाला कमिटी के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग से गौशाला की अद्यतन स्थिति की जानकारी हासिल किया और निरंतर हो रही प्रगति पर उन्हें साधुवाद दिया।