गौशाला कमिटी सदस्य सत्यनारायण अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना
ANA/S.K.Verma
खगड़िया। मारवाड़ी युवा मंच के वरिष्ठ सदस्य,गौशाला कमिटी के कार्यकारी सदस्य, मारवाड़ी डेटाबेस विद्यालय के मंत्री , भारतीय जनता पार्टी से जुड़े राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद से जुड़कर समाज सेवाएं प्रदान करने वाले समाजसेवी सत्यनारायण अग्रवाल का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया है । उनके आकस्मिक निधन पर पूरा मारवाड़ी समाज मर्माहत एवं शोक संतप्त हैं ।वे अपने पीछे पूरा भरा पूरा परिवार छोड़कर गए हैं। उनके बड़े पुत्र संजय अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, राजेश अग्रवाल और पुत्री बेबी अग्रवाल हैं। उनके निधन पर जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, जदयू के जिला कोषाध्यक्ष सह मारवाड़ी युवा मंच के जिला अध्यक्ष संदीप केडिया, जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जदयू के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, पुरूषोतम अग्रवाल, प्रमोद केडिया,गोपाल तुलस्यान, कृष्ण तुल्सियान एवं चन्दन फोगला आदि नेताओं ने गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया।