गोगरी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
ANA/Arvind Verma
गोगरी. अनुमंडल व्यवहार न्यायालय, गोगरी के परिसर में एवं विधिज्ञ संघ गोगरी में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुंसफ हुदुश अंसारी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में काफी गहमा-गहमी रही। इसके तहत अनुमंडल के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के ऋण व सर्टिफिकेट दावा, सुलहनीय व सिविल आदि मामलों का सुलह के आधार पर निपटारा किया गया। सभी बैंक अधिकारी व कर्मियों ने इंश्योरेंश प्रबंधकों, विभागीय कर्मचारी पूरे दिन निपटारा के कार्यों में जुटे रहे। निपटारे के लिए कुल दो बेंचों का गठन किया गया था। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में लाखों रुपये की वसूली हुई। व विद्युत मामलों में भी रुपये की वसूली की गई। आयोजन में विधिज्ञ संघ गोगरी के महासचिव प्रियवर्त सिंह , उपाध्यक्ष अनिमेष कुमार अनल, समाजसेवी रविश अन्ना, पैनल अधिवक्ता श्री उचित सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता शिव शंकर मिश्र कृपा शंकर मिश्र अनिल कुमार ठाकुर विनय पासवान अरुण कुमार झा वीरेंद्र कुमार यादव इस कार्यक्रम को सफल करने में सहयोग किया इस दौरान मुख्य रूप से यूको बैंक गोगरी के शाखा प्रबंधक सतीश कुमार यूनियन बैंक गोगरी के शाखा प्रबंधक रोबिन कुमार भारतीय स्टेट बैंक गोगरी के शाखा प्रबंधक सैयद मोहम्मद नवाजिश करीम एवं अन्य बैंक कर्मी मुकेश यादव रवि भूषण कुमार आशीष कुमार बंसराज यादव सहित अन्य मौजूद थे.