गोगरी के 52 और परबत्ता के 8 भूमिहीनों को विधायक डॉ संजीव कुमार ने दिया बासगीत का पर्चा

गोगरी के 52 और परबत्ता के 8 भूमिहीनों को विधायक डॉ संजीव कुमार ने दिया बासगीत का पर्चा

ANA/Arvind Verma

गोगरी। अनुमंडल कार्यालय स्थित ट्रायसम भवन में समारोह आयोजित अभियान बसेरा के तहत वास भूमिहीन परिवारों के बीच बासीगत पर्चा का वितरण परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार के द्वारा किया गया।राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से अभियान बसेरा के तहत आयोजित बासीगत पर्चा वितरण समारोह कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सुनंदा कुमारी ने विधायक डॉ संजीव कुमार को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा गोगरी के 52 भूमिहीन परिवारों और परबत्ता प्रखंड के 8 भूमिहीन परिवारों को घर बनाने के लिए बासीगत पर्चा दिया गया है। जमीन उपलब्ध हो जाने के बाद जल्द ही उन्हें घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को रहने के लिए आवास जरूरी है। इस दिशा में हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिन लोगों के पास घर बनाने के लिए भूमि नहीं है, वैसे लोगों को चिन्हित कर भूमि उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने सीओ को ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें बासीगत भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इधर बासगीत पर्चा मिलने पर महादलित 60 भूमिहीन लोगों को इनके परिवार के चेहरे पर खुशी देखी गई। उसके बाद वहीं मुख्यमंत्री राहत कोष से बालश्रमिक पुनर्वास हेतु 25 हजार का चेक प्रदान किया। मौके पर जदयू मीडिया प्रभारी साकेत कुमार , आरएन सिंह विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार , जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह , जदयू वरीय नेता ध्रुव कुमार शर्मा , नंदलाल मंडल,राजु कुमार, राजेश झा, मनमन बाबा, रवि यादव, राजू कुमार, विजय सिंह, एमडी ताहिर, रंजय मुखिया आदि उपस्थिति थे।