खगड़िया शहर में रिकॉर्ड तोड़ हुआ कोविड टेस्टिंग, वार्ड पार्षदों का मेहनत रंग लाया, महा अभियान को मिली सफलता

खगड़िया शहर में रिकॉर्ड तोड़ हुआ कोविड टेस्टिंग, वार्ड पार्षदों का मेहनत रंग लाया, महा अभियान को मिली सफलता

ANA/S.K.Verma

खगड़िया। नगर परिषद खगड़िया में कोविड मेगा जाँच शिविर का आयोजन किया गया। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं-24 में मेगा शिविर जाँच का उद्घाटन नगर सभापति सीता कुमारी,जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ,पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव,नगर पार्षद रणवीर कुमार ने किया। नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा कि जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता विगत 28 जून को मेगा जाँच में सहयोग करने के लिए नगर परिषद के नगर पार्षद से जिला पदाधिकारी ने अनुरोध किया।बैठक में सभी नगर पार्षद ने जिला पदाधिकारी को विश्वास दिलाया कि नगर परिषद खगड़िया में हमलोग घर घर जाकर अधिक से अधिक जाँच करवाएंगे। नगर परिषद खगड़िया के सभी पार्षद से सुबह से ही समन्वय बनाकर लोगों को जाँच के लिए प्रेरित किया, जिसका नतीजा हुआ कि शहर में जाँच के लिए लोगों में काफी उत्साह था और पूरे शहर में रिकार्ड तोड़ जाँच हुआ। बहुत वार्ड में कीट खत्म हो गया तो जिला पदाधिकारी के द्वारा दोबारा जाँच कीट भेजा गया लगभग वार्ड में 250 से अधिक जाँच हुआ।नगर परिषद खगड़िया के सभी नगर पार्षद आगामी टीकाकरण में भी लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक टीकाकरण कराने का प्रयास करेंगे। पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि शहर में मेगा जाँच जो आज डोर टू डोर हुआ है उसमें नगर परिषद के नगर पार्षद और जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष,वरीय उपसमाहर्ता भूपेंद्र यादव, सिविल सर्जन, नगर कार्यपालक पदाधिकारी और अस्पताल प्रबन्धक शशिकांत आदि ने पूरे शहर में घूम घूम कर जाँच कराने के लिए स्थानीय पार्षद के साथ जाँच कराने की अपील की उसी का फल है कि शहर में जाँच कराने वाले लोगों में काफी उत्साह था और अधिक से अधिक लोगों ने जाँच कराया।नगर पार्षद रणवीर कुमार ने कहा कि वार्ड नं-24 में ज्यादा लोग गरीब तबके और कम पढ़े लिखे लोग हैं उनको जाँच कराने के लिए काफी मेहनत करना पड़ा और कुल 253 लोगों का जाँच शाम के छः बजे तक करवाया शाम हो जाने की वजह से जाँच नहीं हो पाया नहीं 300 से अधिक जाँच होता।जिला पदाधिकारी का आभार प्रकट करते हैं कि उन्होंने मेगा जाँच शिविर का आयोजन करवाया।