खगड़िया में बनी फ़िल्म ” प्रस्थान” का चयन कनाडा की टोरंटो लिफ्ट ऑफ फ़िल्म फेस्टिवल 2023 हेतु
फ़िल्म “प्रस्थान” के निदेशक टी पी जालान को बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन ने दी बधाई
खगड़िया की फ़िल्म “प्रस्थान” कनाडा में दिखाई जायेगी – डॉ अरविन्द वर्मा, एक्टर “प्रस्थान”
ANA/Indu Prabha
खगड़िया (बिहार)। शिक्षाविद, नाट्य कलाकार व निदेशक टी पी जालान द्वारा निर्देशित फ़िल्म ” प्रस्थान” का चयन टोरंटो लिफ्ट ऑफ फ़िल्म 2023 के लिए चयन किया गया। इस फ़िल्म को मिली उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन सह फ़िल्म कलाकर डॉ अरविन्द वर्मा ने टी पी जालान को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा इन्होंने खगड़िया का मान विदेशों में बढ़ाया। इनके साथ साथ खगड़िया के स्थानीय कलाकरों का भी सम्मान बढ़ा। आगे डॉ वर्मा ने कहा बिहार दिवस समारोह 2023 के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में तत्कालीन ज़िला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष, आईएएस ने प्रदर्शित कराया और टी पी जालान को सम्मानित भी किया था। इसके लिए डॉ आलोक रंजन घोष, आईएएस भी धन्यवाद के पात्र हैं। डॉ वर्मा ने फ़िल्म ” प्रस्थान ” के निर्माता रामेश्वरी लोकराकपम, प्रोडक्शन डिजाइनर संजू सोलंकी, एडिटर धरम सोनी, साउंड अभिषेक जालान, डीओपी कृष्ण पाण्डेय, सहयोगी समरेस जालान सहित तमाम कलाकारों, तकनीशियनों एवं सहयोगियों को बधाई देते हुए कहा मिहनत अवश्य रंग लाती है। आगे उन्होंने कहा फ़िल्म “प्रस्थान” अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत जल्द ख्याति प्राप्त करेगी।