खगड़िया में त्रिकालदर्शी बाबा शिवनाथ दास का शुभागमन, शुक्रवार को
ANA/Indu Prabha
खगड़िया। ब्रह्मलीन श्री देवराहा बाबा के परम शिष्य त्रिकालदर्शी बाबा शिवनाथ दास जी महाराज का शुभागमन शुक्रवार को विद्याधार में हो रहा है, जहां बाबा का भव्य स्वागत करेंगे उनके शिष्य गण। बाबा बक्सर, आरा, पटना, मोकामा, बेगुसराय होते हुए खगड़िया आयेंगे। उक्त जानकारी देते हुए डॉ अरविन्द वर्मा, ध्रुव कुमार व ललित सिंह ने कहा आगमी 11मार्च से 15 मार्च तक पांच दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन आलमनगर में बाबा के सानिध्य में होगा। महायज्ञ की तैयारियों के सिलसिले में बाबा का भ्रमण हो रहा है। आगे उन्होंने कहा बाबा भक्तजनों से मिलेंगे और संबोधित भी करेंगे।