खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष सहित पांच डीएम को मिला स्टेट लेवल का पुरस्कार

खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष सहित पांच डीएम को मिला स्टेट लेवल का पुरस्कार

बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने सभी पुरस्कार प्राप्त जिलाधिकारी को दी बधाई

ANA/S.K.Verma

खगड़िया। कोरोना काल में बिहार विधान सभा का चुनाव हुआ। निर्वाचन आयोग ने बिहार के वैसे ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक को स्टेट लेवल का पुरस्कार दिया गया, जिनका परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छा रहा। जिन्होंने इलेक्शन मैनेजमेंट और बेहतर सुरक्षा प्रबंधन कर शांतिपूर्वक निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप कार्यों को संपादित कराया। इसी सिलसिले में पटना में आयोजित 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 2020 में हुए चुनाव प्रक्रिया में उल्लेखनीय कार्य करने वाले खगड़िया के ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष सहित पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह, गया के डीएम अभिषेक सिंह, औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवल को बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज के लिए स्टेट लेवल पर सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने सभी पुरस्कार पाने वाले ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को बधाई एवं साधुवाद दिया। डॉ वर्मा ने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को भी बधाई दिया जिन्होंने बड़ी बारीकी से अधिकारियों का चुनाव किया। इससे अधिकारियों का हौसला बढेगा और दूसरे अधिकारी भी ऐसे पुरस्कार प्राप्त अधिकारियों से सीख लेंगे, ताकि वो भी भविष्य में पुरस्कार पाने के हकदार हो सकें।