कोसी के 100 लाल हुए सम्मानित, डॉ दिव्या ज्योति मुखर्जी ने दी सफलता के मंत्र
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। कोसी साइंस क्लासेस प्राइवेट लिमिटेड खगड़िया के द्वारा 8th केएससी प्रतिभा सम्मान समारोह सह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन शारदा फार्म हाउस बछौता, खगड़िया में किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर दिव्या ज्योति मुखर्जी, रामकृपाल राय, प्रदुमन कुमार, प्रोफेसर लल्लन, विकास कुमार, ज्योतिष मिश्रा, मनीष कुमार सिंह, राजीव कुमार चौहान एवं कोसी साइंस क्लासेज के तमाम शिक्षकगणों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मंच का उद्घाटन किया गया। मंच संचालन अमरजीत राठौर ने किया। इस कार्यक्रम में स्कॉलरशिप के माध्यम से कोसी के 100 लाल को सम्मानित करने के साथ-साथ वर्ष 2024 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित परिणाम में कोसी साइंस क्लासेज के 375 मार्क्स से 465 मार्क्स तक प्राप्त छात्र छात्रों को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर दिव्या ज्योति मुखर्जी इंटरनेशनल मोटिवेशनल एवं ट्रेनर की गरिमामई उपस्थिति रही। उन्होंने बच्चों को सफलता के मंत्र को बताया किस प्रकार बच्चे सफल हो सकते हैं उन्होंने स्वामी विवेकानंद की जीवनी को रखते हुए बच्चों को जीवन में सफल हो।