कुढ़नी में धूमधाम से मना प्रवेशोत्सव,बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी, डीपीओ ने दिलाया संकल्प
ANA/D.Kumar
मुजफ्फरपुर। जिले के कुढ़नी प्रखंड कार्यालय परिसर में अनामांकित तथा विद्यालय से किन्ही कारणों से बाहर रहे बालक बालिकाओं को विद्यालय से जोड़ने के लिए चल रहे प्रवेशोत्सव का धूमधाम से आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसएसए के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पांडे ,प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उत्तम प्रसाद, अंचला अधिकारी रमभू ठाकुर ,मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश कुमार, सीडीपीओ राजेश किशन, बी ई पि के जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद असीरउद्दीन समेत अन्य गणमान्य लोगों ने किया। इस अवसर पर श्री पांडे ने सभी उपस्थित शिक्षक एवं अभिभावक और छात्र छात्राओं को विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और पठन-पाठन दुरुस्त करने का संकल्प दिलाया। साथ ही उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उत्तम प्रसाद द्वारा विशेष नामांकन अभियान के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस मौके पर उपस्थित विद्यालयों के शिक्षक और छात्राओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी शुरुआत बीईओ उत्तम प्रसाद ने विद्यापति गीत के साथ किया। करमचंद बलड़ा की छात्राओं के स्वागत गीत के पश्चात अखिलेश राम, सचिन राज ,अनामिका कुमारी, ओशिन वर्मा, मोहम्मद रफी, नेत्रहीन छात्र वींटू कुमार, कमल कुमार निराला, रामनरेश पंडित, अफरोज अहमद, मनोज मिश्रा, निशांत कुमार, अनिता कुमारी, जीविका विभा देवी, बीआरसी रेहाना खातून ,बीआरसी चंद्र भूषण कुमार, बीआरपी सुधीर कुमार ,व अन्य ने समा बंधा। साथ ही मध्य विद्यालय छाजन की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य काफी सराहनीय रहे। इस अवसर पर प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, संकुल समन्वयक, अभिभावक, जनप्रतिनिधि और शिक्षा समिति के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत बीआरसी परिसर से विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर की गई। जिस का संचालन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उत्तम प्रसाद उप प्रमुख उषा देवी के साथ विभिन् संकुल समन्वयक, शारीरिक शिक्षक वह अन्य ने किया। कार्यक्रम का संचालन बीआरपी सुधीर कुमार तथा चंद्र भूषण कुमार ने किया।