किशनगंज जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बगलबाड़ी पंचायत का किया औचक निरीक्षण
ANA/B.Raja
किशनगंज. श्रीकांत शास्त्री भा०प्र०से०, जिला पदाधिकारी, किशनगंज द्वारा कोचाधामन प्रखण्ड अन्तर्गत बगलबाड़ी गाँव का निरीक्षण किया गया।सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय बगलबाड़ी हाट टोला का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय में बैठने की व्यवस्था नहीं है। छात्रों को कक्षा में बैठने हेतु कम से कम दरी की वयवस्था करने हेतु संबंधित प्रधानाध्यापक को निदेशित किया गया।बगलाबाड़ी गाँव के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 102 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी बच्चे वर्दी में पाये गये। साफ-सफाई की व्यवस्था सही पाया गया। आंगनबाड़ी सहायिका को निदेश दिया गया कि केन्द्र को नियमित रूप से ससमय संचालित रखना सुनिश्चित करेंगे. भ्रमण के क्रम में वार्ड नं0 11 में नदी कटाव की स्थिति का भी निरीक्षण किया गया। पाया गया कि नदी के किनारे जो बैण्ड बनाया जाना था जो अब तक नहीं बनाया गया है। मौके पर संबंधित अभियंता उपस्थित नहीं थे फलतः दूरभाष पर संबंधित अभियंता को अविलम्ब कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया। बगलबाड़ी गाँव के वार्ड नं0 03 के ज०वि०प्र० दुकान का निरीक्षण किया गया। संबंधित ज०वि०प्र० विक्रेता मो. एहरार प्रवेज मौके पर उपस्थित थे। ज०वि०प्र० वि० का स्टॉक सही पाया गया तथा उपस्थित लाभूकों के द्वारा बताया गया कि उन्हें सही मात्रा में खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है, उन्हें संबधित ज०वि०प्र०वि० से कोई शिकायत नहीं है।ज0वि0प्र0 विक्रेता का कार्य संतोषप्रद पाया गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगलबाड़ी का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में विद्युत व्यवस्था सही नहीं पाया गया। कमरे में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थीं। कमरे में साफ-सफाई व रंग-रोगन का अभाव पाया गया। मौके पर उपस्थित प्रधानाध्यापक को सभी व्यवस्था दुरूस्त करने का निदेश दिया गया साथ ही, खेल सामग्री के लिए प्राप्त आवंटन से खेल सामग्री क्रय करने हेतु निदेश दिया गया।