किराना दुकान की आड़ में कर रहा था हथियारों की तस्करी, शराब, गांजा का व्यापार, पकड़ा गया, हथियारों का जखीरा बरामद
एसपी चंदन कुशवाहा के कड़े रुख को देख ज़िले की पुलिस हुई सक्रिय, छापेमारियां निरंतर जारी
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। यह तो तय है, अब ज़िले के अपराधियों, शराब तस्करों, शराब विक्रेताओं, नशाखोरों, हथियार तस्करों की खैर नहीं। दरअसल पुलिस अधीक्षक चंदन कुशवाहा ने ज़िले के तमाम पुलिस अधिकारियों को नसीहत दे रखा है कि जिस थानाध्यक्ष के क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ा वो बख्शे नहीं जायेंगे। एसपी के कड़े रुख को देख ज़िले की पुलिस इन दिनों काफ़ी सक्रिय हो गई है। अपने अपने ढंग से खुफिया तंत्रों का भी उपयोग पुलिस कर रही है। अपराधी लाख चतुराई करे, अब पुलिस की आंखों में धूल नहीं झोंक सकती है। इसी का जीता जगता नमूना है बेलदौर थाना क्षेत्र के चक्रमणिया ग्राम में एक किराना दुकान की आड़ में हथियार तस्कर को अपने दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तारी और हथियारों का जखीरा की बरामदगी। एसपी चंदन कुशवाहा के अनुसार पप्पू पटेल, आदित्य कुमार उर्फ पिंटू तथा चंचल देवी उर्फ नूतन देवी को गिरफ्तार कर देशी कट्टा 20, जिंदा कारतूस 79, गंजा 3.4 किलो, देशी शराब 10 लीटर और एक मोबाईल बरामद किया गया। बेलदौर थाना कांड संख्या 277/24 दर्ज किया गया। छापामारी दल में शामिल थे डी आई यू प्रभारी पुलिस निरीक्षक पल्लव, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, बेलदौर थानाध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक परेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक, प्रोबेशन सफत खातून, सहायक अवर निरीक्षक दिलीप साह, जयपाल पंडित, गोपाल मुरारी, रंजन कुमार, दीपू कुमार, अनिल कुमार, पुष्पा कुमारी तथा गौतम कुमार। इस प्रकार जिले में लगातार छापेमारियां जारी है।