काशी के पंडित ज्योतिष दिव्यांश के अनुसार सोमवार (22 जुलाई) से शुरु होगा श्रावण, रक्षाबंधन 19 अगस्त को

काशी के पंडित ज्योतिष दिव्यांश के अनुसार सोमवार (22 जुलाई) से शुरु होगा श्रावण, रक्षाबंधन 19 अगस्त को

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक केन्द्र के राष्ट्रीय प्रवक्ता काशी (निवासी) ज्योतिष पंडित दिव्यांश ने मीडिया से बातचीत में कहा वर्ष 2024 श्री सम्वत 2081 में श्रावण माह 22 जुलाई से प्रारंभ होगा।विशेष यह होगा कि इस वर्ष माह का प्रारंभ और समाप्ति दिन सोमवार को ही होगा। मास शिवरात्रि 2 अगस्त दिन शुक्रवार एवं अमावस्या 4 अगस्त दिन रविवार को है।1 अगस्त दिन गुरुवार को प्रदोष होगा,9 अगस्त को नाग पंचमी तथा शुक्ल पक्ष में प्रदोष 17 अगस्त दिन शनिवार को है।रक्षाबंधन 19 अगस्त दिन सोमवार को सौभाग्य योग व सिद्धि योग में मनाया जायेगा। श्रावण सोमवार क्रमशः 22 जुलाई, 29 जुलाई, 5 अगस्त, 12 अगस्त तथा 19 अगस्त ।