कलवार सेवक समाज ने राजद को दिया साधुवाद, शिवहर से रितु जायसवाल को टिकट देने पर
राजद : महिला सशक्तिकरण का असली समर्थक – इन्दु प्रभा, अध्यक्ष
ANA/S.K.Verma
खगड़िया। धन्य है, राजद और इसके दूरदृष्टा नेता, जिन्होंने कलवार समाज की जांबाज नेत्री एवं आईएएस की पत्नी रितु जायसवाल को शिवहर संसदीय क्षेत्र से राजद का टिकट देकर कलवार समाज का मान बढ़ाया। उक्त बातें, कलवार सेवक समाज की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सह पत्रकार इन्दु प्रभा ने मीडिया से कही। आगे उन्होंने कहा राजद ने साबित कर दिया कि महिला सशक्तिकरण का असली समर्थक राजद है। आगे उन्होंने कहा राजनीति में अधिकतर नेता कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं। मगर, राजद ने महिलाओं का खुलकर सम्मान किया, इसके लिए कलवार सेवक समाज की तरफ़ से राजद के शीर्ष नेतृत्वकर्ता और टिकट वितरक को बहुत बहुत साधुवाद। अब, बिहार की तमाम महिलाएं अपनी सूझ बूझ से अपने कीमती वोट का प्रयोग करेंगी। उन्होंने बिहारी महिलाओं से अपील किया कि पार्टी चाहे जो हो, महिला प्रत्याशी को विजय हासिल कराने में तन, मन और धन लगा दें। क्योंकि मौका पांच साल बाद ही मिलेगा। कलवार सेवक समाज के हर सदस्य शिवहर संसदीय क्षेत्र के राजद प्रत्याशी रितु जायसवाल को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दे रही हैं।