कलवार सेवक समाज द्वारा आयोजित शोक सभा में साहित्यकार प्रो राम नरेश भगत को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
ANA/S.K.Verma
खगड़िया। कलवार समाज के साहित्यकार प्रो राम नरेश भगत के देहावसान पर कलवार सेवक समाज के तत्वावधान में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता फाउंडर चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने की। डॉ अरविन्द वर्मा ने दिवंगत साहित्यकार प्रो राम नरेश भगत के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। डॉ वर्मा ने अपने संबोधन में कहा प्रोफेसर साहब पीबीएस कॉलेज में दर्शन शास्त्र के विभागाध्यक्ष तथा उप प्राचार्य थे। उनका निधन बांका में आनन्द कॉलोनी स्थित आवास पर हुआ। उनकी दो दो पुस्तकें भी प्रकाशित हुई। आगे डॉ वर्मा ने कहा राम नरेश बाबू साहित्य के साथ साथ समाज की सेवा में भी अपना बहुमूल्य योगदान दिया था। शोक सभा में श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख थे कलवार सेवक समाज कटिहार के ज़िला अध्यक्ष प्रदीप भगत, खेसर (बांका) के पप्पू भगत, चन्दन कुमार आनन्द, मनोज आनन्द, गौतम आनन्द, मंजू भगत, मधु रानी, ई सुरेश भगत, सत्य प्रकाश, ज्ञान प्रकाश, यशोदा देवी, राधा देवी, रेणु देवी, शैलेंद्र भगत, कलवार सेवक समाज महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सह महिला पत्रकार इन्दु प्रभा, नूतन भगत, मनोज कुमार भगत ज्ञानचंद भगत, दिलीप भगत तथा डॉ एच प्रसाद आदि।