कलवार सेवक समाज के शोक सभा में पूर्वविधायक अनुसुइया जायसवाल को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
कलवार समाज के वर्तमान पीढ़ी को अनुसुइया जायसवाल से सीख लेने की जरुरत – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन
ANA/S.K.Verma
खगड़िया। कलवार सेवक समाज के तत्वावधान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कलवार समाज की नेत्री, महाराजगंज की पूर्व विधायक दिवंगत अनुसुइया जायसवाल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा की अध्यक्षता करते हुए फाउंडर चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा अनुसुइया जायसवाल एक कुशल नेत्री थीं जिन्होंने दलितों और महिलाओं के हितार्थ कई आंदोलन किया। वो भारतीय कांग्रेस पार्टी की टिकट पर महाराजगंज विधान सभा क्षेत्र से दो दो बार 1957 और 1972 में प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। अपने विधायक काल में बहुचर्चित वैश्य नेत्री के रुप में सुविख्यात थीं अनुसुइया जायसवाल। उनके निधन से कलवार समाज के साथ साथ सूबे के वैश्य समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। वो कांग्रेस पार्टी की वफादार सिपाही थीं। उन्होंने अपने जीवन काल में निरंतर निःस्वार्थ सेवा की । कलवार समाज के वर्तमान पीढ़ी को उनसे सीख लेनी चाहिए। डॉ वर्मा ने कहा वर्तमान में अधिकांश राजनीतिक पार्टियों के नेतागण अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए कभी भी इस पार्टी से उस पार्टी में जाने में ही अपनी भलाई समझते हैं। पार्टी बदलते ही ऐसे नेताओं के सुर भी तुरंत बदल जाते हैं। पूर्व विधायक स्वर्गीय अनुसुइया जायसवाल को भावभीनी श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख हैं डॉ एच प्रसाद, मनोज भगत, नूतन देवी, महिला पत्रकार इन्दु प्रभा, वरिष्ठ पत्रकार अरुण वर्मा, दिग्विजय पाल, सुबोध जायसवाल, राजेश जायसवाल, संजय भगत, भोला वर्मा, शंकर वर्मा, कैलाश चंद्र, ज्ञान चंद्र भगत, अभिलाष वर्मा, बंदना कुमारी, दिलीप भगत, साधना भगत, अभिलाषा तथा बेला कुमारी आदि।