कलवार समाज के भाजपा बिहार प्रदेश के पूर्व कोषाध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को मंत्री बनाया जाय – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन
सीमांचल के गांधी के रूप में सुविख्यात हैं डॉ दिलीप जायसवाल
ANA/Indu Prabha
खगड़िया। फरकिया क्षेत्र के गोगरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित उसरी ग्राम में स्वo आनंदी चौधरी के एकमात्र पुत्र डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, एमएलसी एवं माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कालेज के एमडी, सिक्किम भाजपा के प्रभारी तथा बिहार भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष को बिहार सरकार में मंत्री बनाने की मांग कलवार सेवक समाज के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार एवं भाजपा के शीर्ष नेताओं से की ताकि सीमांचल, फरकिया सहित पूरे बिहार का सर्वांगीण विकास तीव्र गति से हो सके। आगे डॉ वर्मा ने कहा डॉ दिलीप जायसवाल सीमांचल के गांधी के नाम से सुविख्यात हैं। इन्हें हिन्दू, मुस्लिम दोनों संप्रदाय के लोग दिल से चाहते हैं।