ओलंपिक में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को मिला सिल्वर मेडल, भारत में खुशी की लहर
ANA/Agencies
नई दिल्ली। वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने तोक्यो ओलिंपिक में भारत का पदकों का खाता खोल दिया है। मीराबाई ने 49 किलोग्राम वर्ग में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया। पहले दौर में ही बाहर हुए बॉक्सर विकास कृष्ण यादव मुक्केबाजी में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अपना तीसरा ओलिंपिक खेल रहे विकास 69 किलोग्राम भारवर्ग में जापान के ओका जावा से हार गए। एकतरफा मुकाबले में विकास को 0-5 से हार का मुंह देखना पड़ा। दूसरे राउंड के दौरान विकास को बाईं आंख के पास चोट भी लगी, जिससे खून भी निकलने लगा। मुक्केबाजी में रविवार यानी कल भारत के लिए बड़ा दिन होगा क्योंकि पदक की सबसे बड़ी उम्मीद एमसी मैरी कोम एक्शन में होंगी। पुरुष वर्ग में मनीष कौशिक भी रिंग में उतरेंगे। मीराबाई चानू ने ओलिंपिक खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में पदक का भारत का 21 साल का इंतजार खत्म किया। चानू ने क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा से कुल 202 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया। इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में देश को भारोत्तोलन में कांस्य पदक दिलाया था। चीन की होऊ झिऊई ने कुल 210 किग्रा (स्नैच में 94 किग्रा, क्लीन एवं जर्क में 116 किग्रा) से स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इंडोनेशिया की ऐसाह विंडी कांटिका ने कुल 194 किग्रा का वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया।