एसटीईटी उतीर्ण अभ्यर्थियों की मांगें जायज – मनीष सिंह, शिक्षक नेता

एसटीईटी उतीर्ण अभ्यर्थियों की मांगें जायज – मनीष सिंह, शिक्षक नेता

ANA/S.K.Verma

खगड़िया। जिलेके चर्चित शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने पटना में हुए प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठी चार्ज की निंदा करते हुए कहा एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मांगें जायज है। जहां तक मुझे पता है कि जिस समय इनका रिजल्ट प्रकाशित हुआ था और उसके बाद बहाली के लिए आवेदन लिया जा रहा था उस समय हाईएस्ट प्राप्तांक लाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या कम थी। अभी जो सूची जारी की गई है उसमें ज्यादा अंक लाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बहुत ज्यादा कर दी गई है। ऐसे में वाजिव अभ्यर्थियों को शक है कि उनका मेरिट लिस्ट नहीं बन पाएगा। दूसरी ओर बहाली की प्रक्रिया भी पारदर्शी होनी चाहिए। साथ ही साथ यह भी कहना चाहते हैं कि आज बिहार के साढ़े तीन लाख शिक्षकों में से एक लाख शिक्षक जांच के घेरे में हैं। शक है कि इस बार की बहाली में भी यदि जाली प्रमाणपत्र पर बहाली होती है तो सही अभ्यर्थी मारे जाएंगे।