एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा के पिता हरि ओम वर्मा ने घायलों की मदद कर, पेश किया मिशाल, चर्चा जोरों पर

एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा के पिता हरि ओम वर्मा ने घायलों की मदद कर, पेश किया मिशाल, चर्चा जोरों पर

घायलों के पैर का होगा ऑपरेशन, लगेगा स्टील का रॉड -डॉ मसीही आजम, विभागाध्यक्ष, हड्डी विभाग

ANA/Arvind Verma

खगड़िया । एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा के पिता हरि ओम वर्मा ने पसराहा में विगत दिनों हुई भीषण बस दुघर्टना में बुरी तरह ज़ख्मी हुए झंझरा, पसराहा निवासी हसरून बेगम और उनके पति राहुल बैठा को भागलपुर के मायागंज अस्पताल में विशेष सहयोग कर एक मिशाल कायम किया, जिसकी चर्चा इलाके में तेजी से फैल गया। दोनों घायल पति पत्नी को जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खगड़िया एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा के पिता हरि ओम वर्मा एवं भागलपुर के समाजसेवी कमल जायसवाल ने भागलपुर के मायागंज अस्पताल के बाहर डॉक्टर डीपी सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय निराला से संपर्क स्थापित कर घायल रोगी के देवर जिया उल हक के सामने सारी बातचीत की। उसके बाद मायागंज हॉस्पिटल में जाकर जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के हड्डी विभागाध्यक्ष डॉक्टर मासीही आजम से मुलाकात कर घायल रोगी के संदर्भ में जानकारी हासिल की। डॉक्टर डीपी सिंह, मुजफ्फर अहमद ने डॉक्टर से अनुरोध किया कि इसका समुचित इलाज सर आपके स्तर से किया जाए। डॉक्टर मासीही आजम ने बताया कि रोगी के जख्म को सूखने में एक सप्ताह लग सकता है। उसके बाद उनके पैर का ऑपरेशन किया जाएगा साथ ही इसमें स्टील के रॉड लगाए जाएंगे। कमल जायसवाल ने डॉक्टर के मार्गदर्शन और सलाह को मानने के लिए रोगी के करीबी परिवार वालों को बताया कि डॉक्टर जैसा कहते हैं उसे मान जाएं और जहां तक जो भी मदद हरि ओम वर्मा और राजेश वर्मा से होगा, आपको मदद किया जाएगा।