एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा ने स्वामी कमलानन्द बाबा का किया अंतिम दर्शन, दी भावभीनी श्रद्धांजलि

एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा ने स्वामी कमलानन्द बाबा का किया अंतिम दर्शन, दी भावभीनी श्रद्धांजलि

ANA/Arvind Verma

सिमरी बख्तियारपुर। पहाड़पुर भटपुरा स्थित सदगुरु महर्षि मेहीं संतमत सत्संग केंद्र के संस्थापक स्वामी कमलानंद बाबा ने लगभग 82 वर्ष की आयु में भौतिक शरीर का त्याग किए। खगड़िया संसदीय क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा ने सत्संग केंद्र में बाबा का अंतिम दर्शन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। राजेश वर्मा के संग थे समाज सेवी रीतेश रंजन आदि। सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिलाओं ने बाबा का अंतिम दर्शन किया और नम आंखों से श्रद्धांजलि दी, जिनमें प्रमुख हैं हरि ओम वर्मा तथा कमल जायसवाल आदि।