एक पेड़ मां के नाम, 75 वें वन महोत्सव पर मंत्री व बच्चे बच्चियों ने लगाया पौधा
वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार, प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा तथा मंत्री सुमित सिंह को डीएफओ तेजस जायसवाल ने पौधा व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित
ANA/Arvind Verma
जमुई । वन प्रमंडल द्वारा शहर के चिल्ड्रन पार्क में 75 वें वन महोत्सव के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें पर्यावरण , वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने पौधा रोपण कर मां को नमन किया और नागरिकों से भी जीवन देने वाली माता के नाम से पौधा लगाने की अपील की। उक्त अवसर पर जिला के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा , विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह , आरसीसीएफ सुधीर कुमार ने भी अपने-अपने माता जी के नाम से पेड़ लगाए। चिल्ड्रन पार्क पहुंचने पर बिहार सरकार के माननीय मंत्री डॉ. प्रेम कुमार , जिला के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह का आरसीसीएफ सुधीर कुमार , डीएफओ तेजस जायसवाल और प्रशिक्षु डीएफओ शिखर प्रधान द्वारा स्मृति चिन्ह और पौधा देकर सम्मान किया गया। स्कूली बच्चों ने मंत्री डॉ. प्रेम कुमार को सीड बॉल देकर उन्हें सादर प्रणाम निवेदित किया। साथ ही उन्हें इसकी उपयोगिता और इसके महत्व से अवगत कराया। माननीय मंत्री डॉ. कुमार ने भी बच्चों को पेड़ देकर वृक्षारोपण के लिए उन्हें प्रेरित किया।