आशुतोष, आईएफएस की सेवा निवृत्ति पर सचिव बंदना प्रेयसी की अध्यक्षता में हुआ विदाई समारोह

आशुतोष, आईएफएस की सेवा निवृत्ति पर सचिव बंदना प्रेयसी की अध्यक्षता में हुआ विदाई समारोह

आशुतोष के कार्यकाल में शुरु योजनाएं भविष्य में भी रहेगा जारी – बंदना प्रेयसी, सचिव 

ANA/Arvind Verma

पटना। प्रदान मुख्य वन संरक्षक (कार्यबल प्रमुख) आशुतोष, आईएफएस के सेवा निवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता वन विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सचिव बंदना प्रेयसी ने कहा आशुतोष बाबू ने बिहार में वर्ष 2006 में योगदान दिया। निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, निदेशक, बिहार राज्य टेस्ट बुक प्रकाशन निगम एवं परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के पद पर रहे। वन विभाग में आशुतोष मुख्य वन संरक्षण (मानव संसाधन विभाग), प्रधान प्रमुख वन संरक्षक (विकास) एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक (कार्यबल प्रमुख) के पद पर रहे। उनके कार्यों की सराहना करते हुए सचिव वंदना प्रेयसी ने कहा कि उनके कार्यकाल में शुरू किए गए और संचालित योजनाओं को भविष्य में भी जारी रखा जाएगा जिसके लिए सभी की सहभागिता और समन्वय जरूरी है। आने वाले समय में हम सभी मिलकर बृहद स्तर पर पौधारोपण, इको टूरिज्म, पार्कों के निर्माण एवं रखरखाव वेटलैंड की सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन हेतु उठाए गए कदम के साथ वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।