आरपीएफ ने साईबर कैफे पर मारा छापा, संचालक पकड़ा गया, मामला अवैध ई रेल टिकट बनाने का

आरपीएफ ने साईबर कैफे पर मारा छापा, संचालक पकड़ा गया, मामला अवैध ई रेल टिकट बनाने का

ANA/Arvind Verma 

खगड़िया। शुक्रवार को रेल ई-टिकट के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में रेसुब पोस्ट खगड़िया के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक रणवीर कुमार साथ आरक्षी विक्रम कुमार आजाद, आरक्षी रमेश तिवारी एवं आरक्षी सज्जन कुमार द्वारा खगड़िया-मारर रोड में स्थित आवास बोर्ड मोहल्ला में रोड के दक्षिण स्थित नितीश कुमार के Cyber Cafe In नामक दुकान पर

छापेमारी किया गया | छापामारी के क्रम में दुकान संचालक नितीश कुमार उम्र-24 वर्ष पे०-बालेश्वर राम सा०-गढ़वनी अलौली वार्ड न०-07 थाना-अलौली जिला-खगड़िया के पास मौजूद पुराने इस्तेमाली Infinix कंपनी के स्क्रीन टच मोबाइल, जिसका नंबर- 7479562557 को चेक किया गया तो उसमे ईमेल आईडी (1) nitishkumarrsp4@gmail.com & (2) nitishkumarrsp7@gmail.com, log-in मिला तथा मोबाइल नंबर- 7479562557 पर बने IRCTC का PERSONAL USER ID Asjk123 मिला , जिसको तकनिकी रूप से चेक करने पर कुल 10 अदद आरक्षित पिछले तिथि का रेल ई टिकट अन्य व्यक्तियों का बना हुआ बरामद हुआ जिसका कुल मूल्य 8257 रुपया मात्र है | सभी बरामद टिकट एवं आईडी के बारे में पूछने पर बताया कि मेरे घर में कोई कमाने वाला नहीं है, इसलिए मै जरूरत मंद लोगो को कभी कभार अपने पर्सनल यूजर आईडी से रेल ई टिकट बना कर प्रति व्यक्ति 50-100/- रूपये तक अधिक लेकर बिक्री कर देता हूँ । तत्पश्चात मौके पर तकनिकी सहायता से बरामद सभी रेल ई टिकट का प्रिंट आउट निकाला गया तथा टिकट बनाने में इस्तेमाल होने वाले Infinix कंपनी के स्क्रीन टच मोबाइल एवं बरामद रेल ई-टिकट को तलाशी सह-जब्ती सूची बनाकर जप्त किया गया एवं अपराध का कारण बताते हुए दुकान संचालक नितीश कुमार को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी रिपोर्ट बनाया | बाद जप्त सामान एवं गिरफ्तार अभियुक्त को लेकर रेसुब पोस्ट खगड़िया लाया गया , जंहा सउनि रणबीर कुमार द्वारा घटना के बावत दिए गए शिकायत पत्र के आधार पर रेसुब खगड़िया पर कांड संख्या- 1695/23 , दिनांक- 20/10/23, अंतर्गत धारा- 143 रेलवे एक्ट दर्ज किया गया तथा मामले कि जाँच उप निरीक्षक सी० एस० पासवान रेसुब पोस्ट खगड़िया को दिया गया।