आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविन्द राम के नेतृत्व में 12 गिरफ्तार, 900 रुपए फाईन भी वसूला
ANA/Indu Prabha
खगड़िया। आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक रणबीर कुमार आरक्षी विक्रम कुमार आजाद आरक्षी सज्जन कुमार द्वारा खगड़िया स्टेशन में रेलवे एक्ट के तहत अभियान चलाकर कुल 12 लोगों को पकड़ा गया, जिसमें तीन व्यक्ति को महिला बोगी में अनाधिकृत रूप से यात्रा करते हुए पकड़ा गया , तीन व्यक्ति को दिव्यांग कोच में यात्रा करते हुए पकड़ा गया, तीन व्यक्ति को रेलवे परिसर में अनाधिकृत रूप से खाद्य पदार्थ बिक्री करते हुए पकड़ा गया । जबकि तीन व्यक्ति को स्टेशन में नयुसेनस /गंदगी करते हुए पकड़ा गया । नव गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध आरपीएफ खगड़िया में मामला दर्ज कर न्यायालय खगड़िया में प्रेषित किया गया , जबकि अन्य तीन को प्रति व्यक्ति ₹300 का फाइन वसूल कर छोड़ दिया गया। एक अन्य समाचार के अनुसार आरपीएफ खगड़िया के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में उप निरीक्षक निक्की कुमारी, आरक्षी सज्जन कुमार एवं आरक्षी विक्रम कुमार आजाद द्वारा खगड़िया स्टेशन गस्त व चेकिंग के क्रम में गाड़ी संख्या 03473 अप खगड़िया – जमालपुर DEMU में एक व्यक्ति को यात्री का मोबाइल चोरी करते हुए समय करीब 11:30 बजे पकड़ लिया गया । पकड़ाये व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता – परजा कुमार, उम्र – 32 वर्ष वर्ष, पिता – स्व जयजयराम पासवान घर- अलौली, वार्ड – 17, थाना – अलौली , जिला -खगड़िया, बताया मौके पर पकड़ाये व्यक्ति का जामा तलाशी लेने पर उसके पास से एक वीवो का स्क्रीन टच मोबाइल तथा एक आईटेल का कीपैड मोबाइल बरामद हुआ, दोनों मोबाइल चोरी का है । बरामद विवो का स्क्रीन टच मोबाइल के बारे में मौके पर मौजूद यात्री अजय कुमार, उम्र -32 वर्ष, पिता – ज्ञानदेव घर- टिकारामपुर, वार्ड – 7, थाना – नगर, जिला – खगड़िया ने पहचान किया कि यह मोबाइल मेरा है जो अभी-अभी इसने चुराया है । दूसरा कीपैड मोबाइल के बारे में पता नहीं चल पाया है परंतु पकड़ाये व्यक्ति ने स्वीकार किया दोनों मोबाइल अभी-अभी चोरी किया है । तत्पश्चात मौके पर विधिवत कार्रवाई करते हुए दोनों मोबाइल को जप्त किया गया तथा मौके पर मौजूद यात्री अजय कुमार द्वारा घटना के बाबत दिए गए शिकायत पत्र के साथ गिरफ्तार व्यक्ति एवं जब मोबाइल के साथ जीआरपी खगड़िया को सुपुर्द कर दिया गया है। जहां पर मामला संख्या दर्ज कर मामले की जांच पुलिस अवर निरीक्षक मुक्तिनाथ तिवारी द्वारा किया जा रहा है । बरामद मोबाइल का अनुमानित कीमत ₹7000 लगभग है।