आबकारी उप निरीक्षक राजकुमार गुप्ता के ऐक्शन से शराब कारोबारियों के बीच मचा हड़कंप
नीरपुर ग्राम से रात्रि वाहन चेकिंग में तीन गिरफ्तार, शराब बरामद और बाईक हुआ जप्त
जुलाई माह में 22 जुलाई तक 133 गिरफ्तार जिसमें शराब बेचने वाले 39और शराब पीने वाले 94 व्यक्ति
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। वैसे तो बिहार में वर्षों से शराब बंदी कानून लागू है। प्रभाव तो ऐसा पड़ा कि अब चौक चौराहे पर बकबक करते शराबी कहीं नहीं दिखते। बावजूद इसके कुछ लोगों ने अपनी आदत में अब तक सुधार नहीं किया। चोरी छिपे देशी और विदेशी शराब का सेवन कर ही रहे हैं। ऐसे लोगों को ऊंची और मनमाने मूल्य पर होम डिलीवरी कर मालोमाल हो रहे हैं शराब तस्कर। जिले में तस्करी भी चल रही है। शराबी, शराब का सेवन भी कर रहे हैं। जिले में ज़िला आबकारी पदाधिकारी सत्तार अंसारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक, आबकारी उप निरीक्षक एवं आबकारी गार्डों द्वारा शराब तस्करी रोकने, शराबियों को पकड़ने, जगह जगह छापेमारियां करने, दियारा इलाके और नदी के किनारे ड्रोन द्वारा निगरानी और छापेमारियां भी निरंतर की जा रही है। आबकारी उप निरीक्षक राजकुमार गुप्ता ने ज़िले के चौथम थानांतर्गत नीरपुर ग्राम में छठ घाट के पास सड़क पर वाहन चेकिंग के दौरान विगत 20 जुलाई की रात्रि साढ़े आठ बजे मोटर साइकिल पर सवार तीन युवकों को ऑफिसर च्वाइस विदेशी शराब 180 एम एल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया और मोटर साइकिल भी जप्त कर लिया। मामले की तहकीकात के लिए जब मीडिया कर्मी ज़िला आबकारी कार्यालय पहुंचा, वहां आबकारी उप निरीक्षक राज कुमार गुप्ता से ही मुलाकात हुई। पूछताछ के दौरान उन्होंने मीडिया से कहा जुलाई माह में 22 जुलाई तक कुल 133 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें शराब बेचने वाले 39 और शराब पीने वाले 94 व्यक्ति हैं। देशी शराब 157.2 लीटर तथा विदेशी शराब 158.05 लीटर बरामद किया गया। अपकारी दारोगा राजकुमार गुप्ता ने कहा ज़िले में दो मोबाइल टीम द्वारा ज़िले में निरंतर छापेमारियां हो रही है। दियारा इलाके में ड्रोन पायलट, को पायलट तथा डॉग स्क्वायड हैंडलर द्वारा भी ड्रोन छापेमारी हो रही है। विगत दिनों गंगौर और अलौली थानांतर्गत बहियार में ड्रोन छापेमारी हुई। सनद रहे, इस विभाग में दिसंबर 2019 से आबकारी विभाग में आबकारी उप निरीक्षक के रुप में राजकुमार गुप्ता का पदार्पण हुआ और विगत नवंबर 2022 से ही खगड़िया ज़िले में सेवा दे रहे हैं। सरकारी नियमों का सख्ती से पालन कराने के कार्य में मशगूल रहने में ही व्यस्त रहना राजकुमार गुप्ता का दैनिक रूटीन बन गया है। इनके कार्यकलापों से शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।