आत्मनिर्भर बिहार अभियान रथ के ज़िला प्रभारी बने आलोक कुमार विद्यार्थी

आत्मनिर्भर बिहार अभियान रथ के जिला प्रभारी बने आलोक कुमार विद्यार्थी

कार्यकर्त्ताओं ने किया खुशी का इजहार, बधाइयों का लगा तांता

ANA/S.K.Verma

खगड़िया। भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आत्मनिर्भर बिहार अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रत्येक जिला में रथ भ्रमण के लिए प्रभारियों की नियुक्ति किया गया, जिसमें खगड़िया के रथ प्रभारी आलोक कुमार विद्यार्थी को बनाया गया। आलोक विद्यार्थी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा स्लोगन गाना, लोगो के सुझाव के लिए टोल फ्री नंबर वेबसाइट भी शुरू की गई है । आगे उन्होंने कहा आत्मनिर्भर बिहार के संकल्प को बिहार की जनशक्ति की भागीदारी से पूरा करने के लिए पार्टी ने यह अभियान चलाया है। बिहार वोकल फॉर लोकल के संकल्प के साथ आत्मनिर्भरता बिहार अभियान को सभी का समर्थन मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी भी पूरे आत्मविश्वास के साथ बिहार की जनता की भागीदारी से इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है । इस अभियान रथ के जिला प्रभारी बनाए जाने पर पार्टी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा बधाई देने में प्रमुख पूर्व जिला अध्यक्ष अर्जुन शर्मा, वरिष्ठ नेता रामाकांत रजक, पूर्व जिला प्रवक्ता घनश्याम प्रसाद, जिला मंत्री संजीत कुमार साह, मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय, मंडल महामंत्री कुंदन कुमार तांती, ललित कुमार, रवि जायसवाल, मनोज कुमार दास, मंडल अध्यक्ष उदय कुमार भास्कर, महामंत्री गौतम सिंह के अलावा पार्टी के वरीय नेता एवं कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की । बधाई देने वालों का तांता लग गया है।