आखिर कौन हैं, जिम्मेदार पदाधिकारी ? जिनके इशारे पर वी मार्ट दुकान में चोरी छिपे हो रही है दुकानदारी

आखिर कौन हैं, जिम्मेदार पदाधिकारी ? जिनके इशारे पर वी मार्ट दुकान में चोरी छिपे हो रही है दुकानदारी

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। अरे वाह, यह क्या ? इतना सख़्त है ज़िला प्रशासन। प्रायः हर रोज़ जिले में हो रही है छापेमारियाँ, लॉक डॉउन का उलंघन करने वाले दुकानदारों पर हजारों ही नहीं लाखों रुपए का हो रहा है जुर्माना। बावजूद इसके, ज़िला मुख्यालय स्थित “वी मार्ट” दुकान में धड़ल्ले से हो रहा है दुकानदारी, अधखुले दुकान में। आखिर कौन हैं, इसके जिम्मेदार पदाधिकारी ? कहीं ऐसा तो नहीं, दुकानदार और संबंधित आधिकारियों की मिली भगत से ऐसा हो रहा हो ? अगर नहीं, तो दुकानदार/प्रबंधक को ज़िला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से डर ही नहीं लग रहा हो। वास्तविकता क्या है ? वो तो जांच के बाद ही प्रकाश में आयेगा। अगली कार्रवाई का करें इंतजार।