अवैध बालू खनन को लेकर ज़िला प्रशासन हुई सख़्त, छापेमारी में बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त, प्राथमिकी भी हुआ दर्ज

अवैध बालू खनन को लेकर ज़िला प्रशासन हुई सख़्त, छापेमारी में बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त, प्राथमिकी भी हुआ दर्ज

ANA/S.K.Verma

खगड़िया। पूरे जिले के विभिन्न घाटों से अवैध बालू खनन का कार्य वर्षों से चल रहा है। बालू माफिया का राज कायम है। अवैध रूप से खनन किए गए बालू को मनमाने दरों पर बेची जा रही है। सरकार की आंखों में धूल झोंक कर धंधा किया जा रहा है। लाखों लाख रुपए बतौर सरकारी राजस्व की चोरी की जा रही है। वैसे, कभी कभार खनन विभाग के अधिकारी छापेमारी करते हैं मगर, इसका बालू माफिया पर कोई असर नहीं पड़ता है। इधर ज़िला पदाधिकारी के संज्ञान में जैसे ही सूचना मिली वैसे ही इसे गंभीरता से लिया। ज़िला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष के निदेशानुसार प्रभारी खनन निरीक्षक उमेश चौधरी द्वारा बेलदौर में छापेमारी की गई। बेलदौर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से बालू खनन की जानकारी प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर ये छापेमारी की गई थी।इस दौरान बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। अवैध बालू खनन द्वारा सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने के कारण बिहार खनिज अधिनियम 2019 के आलोक में बेलदौर थाने में इस संबंध में खनन निरीक्षक द्वारा प्राथिमिकी भी दर्ज कराई गई है।