अरविन्द कुमार सिंह, डाक अधीक्षक 39 वर्षों की सेवा के पश्चात् सेवानिवृत हुए, विदाई एवं सम्मान मिला
ANA/Arvind Verma
बेगुसराय। जिले के महेन्द्रपुर गाँव के निवासी डाक अधीक्षक, बेगुसराय अरविन्द कुमार सिंह अवकास ग्रहण के पश्चात विदाई सह सम्मान समारोह हुआ। इनकी प्रारंभिक शिक्षा महेन्द्रपुर में हुई | इन्होने वर्ष 1978 ई० में मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की | तत्पश्चात जी.डी. कॉलेज बेगूसराय से 1980 ई० में आई. एस. सी. की परीक्षा पास की | उसके बाद विभाग में वर्ष 1982 ई० में डाक सहायक के रूप में इनका बेगूसराय डाक प्रमंडल में चयन हुआ | पी टी सी दरभंगा से प्रशिक्षण लेने के बाद 2 मार्च 1983 को प्रधान डाकघर बेगूसराय में डाक सहायक के पद पर अपना योगदान दिया | वर्ष 1992 में इन्होने डाक निरीक्षक संवर्ग की परीक्षा पास करने के वाद बिहार के विभिन्न जिला/अनुमंडल में 13 मई 1995 से 29 अप्रैल 2008 तक काम किया | 30 अप्रैल 2008 से 3 दिसंबर 2011 तक सहायक डाक अधीक्षक में प्रोन्नति पाकर डाकपाल मुंगेर के पद पर भी इन्होने काम किया। 2009 ईस्वी में डिस्टेन्स एजुकेशन के माध्यम से मदुरै कामराज यूनिवर्सिटी से बी कॉम की परीक्षा पास की। पटना आर. एम्. एस. में सहायक अधीक्षक मुख्यालय के रूप में भी इन्होने लगभग डेढ़ वर्षो तक काम किया | जून 2013 से 03 फरवरी 2014 तक सहायक डाक अधीक्षक बेगूसराय पश्चिमी के पद पर अपना योगदान दिया | पुनः डाक अधीक्षक संवर्ग में प्रोन्नति पाने के वाद 04 फरवरी 2014 को डाक अधीक्षक पूर्णियां के पद पर अपना योगदान दिया | डाक अधीक्षक पूर्णियां के पद पर कार्य करते हुए विभाग के द्वारा कई महत्वपूर्ण अवार्ड से भी इन्हें सम्मानित किया गया | जिसमे वर्ष 2016 में मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मनरेगा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से विज्ञान भवन नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री के समूह के द्वारा सम्मानित किया गया | 2015 ई० में इन्हें दिसंबर माह में सुकन्या खाता खोलने में उत्कृष्ट कार्य के लिए बिहार डाक सेवा अवार्ड से अभय शेखर प्रसाद , मुख्य डाक महाध्यक्ष के द्वारा PTC दरभंगा में 03 दिसंबर को सम्मानित किया गया | इन्होने 6 जून 2017 से 31 जनवरी 2020 तक डाक अधीक्षक भागलपुर के पद पर भी अपना योगदान दिया।इस पद पर रहते हुए भागलपुर प्रधान डाकघर बिरासत भवन का सौवाँ बर्ष 13 फरबरी 2019 को बड़े ही हरसोउल्लास के मनाया।14 एवं 15 फरवरी 2019 को विक्रमशिला स्टाम्प प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।
01 फरवरी 2020 को डाक अधीक्षक बेगूसराय के पद पर अपना योगदान दिया | बेगूसराय में कोरोना कल में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विभाग के द्वारा अनेकों पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर इन्हें सम्मानित किया गया | ये शुरू से ही मृदुभाषी एवं काम के प्रति जवावदेह रहे है | इन्हें अपने सेवा काल में डाक विभाग के अधिकारीयों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । सेवानिवृत्ती के क्रम में विभिन्न अधिकारियों के द्वारा इन्हें सकुशल सेवानिवृत्ती के लिए लगातार बधाई सन्देश आ रहे हैं | जिनमे डाक महाध्यक्ष पूर्वी क्षेत्र बिहार श्री अदनान अहमद, जबलपुर (एम्.पी.) के डाक महाध्यक्ष विधान चन्द्र राय, कोलकाता के डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार, दिल्ली परिमंडल के पी एम जी अशोक कुमार,डाक भवन दिल्ली से प्रणव कुमार,डाक निदेशक पूर्वी क्षेत्र बिहार पवन कुमार, डाक निदेशक (मुख्यालय) पंकज कुमार मिश्रा, डाक निदेशक (उत्तरी क्षेत्र) शंकर प्रसाद, राजदेव प्रसाद,उदयभान सिंह सहित अन्य कई मंडलों के अधीक्षक/वरीय अधीक्षक मुख्य हैं|