अब, डाकघरों में भी मिलने लगा “गया का मशहूर तिलकुट”
गया तिलकुट बिक्री कांउटर का डाक अधीक्षक ने किया उद्घाटन
ANA/S.K.Verma
बेगुसराय। प्रधान डाकघर, बेगूसराय के काउंटर पर अरविंद कुमार सिंह, डाक अधीक्षक, बेगूसराय द्वारा फीता काटकर गया का मशहूर तिलकुट बिक्री काउंटर का उद्घाटन किया गया। मौके पर अरूण कुमार गांधी, सहायक डाक अधीक्षक, बेगूसराय पश्चिमी अनुमंडल, आशुतोष कुमार, सहायक डाक अधीक्षक, खगड़िया पूर्वी अनुमंडल, रजनीश, डाक निरीक्षक, बेगूसराय पूर्वी अनुमंडल, दीपक साह, डाक निरीक्षक, खगड़िया पश्चिमी अनुमंडल, राम रंजन सिंह, कार्यालय सहायक, प्रमंडलीय कार्यालय, शंकर राय, डाकपाल, प्रधान डाकघर, बेगूसराय , कुमार मृत्युंजय आनंद, सहायक डाकपाल, रामाश्रय कुमार, डाक सहायक, अनिल कुमार अमृतराज, सीपीसी प्रभारी, हर्ष कुमार चौधरी, डाक सहायक, नवीन कुमार, लेखापाल, प्रधान डाकघर, बेगुसराय एवं मीडिया के साथी एवं अनेक डाक अभिकर्त्ता मौजूद थे। उद्घाटन के मौके पर ही लगभग तीस पैकेट तिलकुट की बिक्री हो गई। प्रधान डाकघर, बेगूसराय के काउंटर पर उपस्थित अन्य कार्य के लिए उपस्थित उपभोक्ताओं की भी रूचि तिलकुट खरीदने में स्पष्ट नजर आ रही थी। आधा किलो के चीनीयुक्त तिलकुट की कीमत 180 रूपए प्रति पैकेट और शक्करयुक्त तिलकुट की कीमत 185 रूपए प्रति पैकेट निर्धारित है। बेगूसराय के उपभोक्ता ह्वाट्सएप / मोबाइल नंबर : 7903442315 एवं 9006321352 पर कॉल करके या ह्वाट्सएप मैसेज भेज कर अपने घर पर भी बिना किसी अतिरिक्त चार्ज भुगतान किए ही मंगवा सकते हैं। एक दो दिनों में खगड़िया मुख्य डाकघर के काउंटर पर भी “गया जी का मशहूर तिलकुट” उपलब्ध हो जाएगी। खगड़िया के उपभोक्ता ह्वाट्सएप /मोबाइल नंबर : 9431869258 एवं 8210742325 पर कॉल करके या ह्वाट्सएप मैसेज भेज कर अपने घर पर भी बिना किसी अतिरिक्त चार्ज भुगतान किए ही मंगवा सकते हैं। ज्ञातव्य है कि डाकघर को एक मॉल के रूप में परिवर्तित किए जाने के भारत सरकार की निर्णय के तहत जनता को एक ही छत के नीचे डाक विभाग के परंपरागत सेवा के साथ ही अन्य तरह की सभी सुविधा के लिए डाक विभाग कॉमन सर्विस सेन्टर में जनता को मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, डीटीएच रिचार्ज, जीवन वीमा प्रीमियम, पेन कार्ड बनाने,वोटर कार्ड बनाने, आधार कार्ड बनाने की सुबिधा प्रदान कर ही रही है। साथ ही एलडी वल्व, गंगोत्री का गंगा जल, मास्क, सेनेटाइजर आदि सामानों की बिक्री पहले से ही जारी है। इस प्रकार से सेवा के साथ-साथ सामान भी डाकघर के काउंटर पर पहले से ही मुहैया कराया जा रहा था। अब “गया जी का मशहूर तिलकुट” की बिक्री के साथ ही डाकघर के काउंटर पर सेवा और सामान के साथ-साथ खाने-पीने की वस्तु भी उपलब्ध होना शुरू हो गया है।जैसा कि विदित है कि कल ही डाक विभाग को “डिजीटल इंडिया गोल्ड अवार्ड 2020” से महामहिम भारत के राष्ट्रपति महोदय के द्वारा नवाजा गया है। यह पुरस्कार माननीय प्रधान मंत्री महोदय के डिजिटल इंडिया के कार्यक्रम को बढावा देने में डाकघर के अग्रणी भूमिका के लिए दिया गया है।लॉक डाउन की अवधि में किसी भी बैंक में जमा राशि को खाताधारक के घर पर जाकर ही रकम की निकासी की सुविधा देने के मामले में बेगूसराय डाक प्रमंडल के भी अनेक डाक कर्मचारी एवं ग्रामीण डाक सेवकों को अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था।इस प्रकार से डाक विभाग को मिले अवार्ड में बेगूसराय डाक प्रमंडल का भी महत्वपूर्ण योगदान है। जो बेगूसराय डाक प्रमंडल के कर्मचारी/अधिकारी के साथ-साथ जनता और मीडिया कर्मी के लिए भी गर्व की बात है, जिनके संयुक्त सहयोग से यह उपलब्धि हासिल हुई है।