अनिल कुमार l l बिहार परिमंडल के प्रभारी चीफ पोस्टमास्टर जेनरल बने, पीएसआई ने दी बधाई

बिहार परिमंडल के चीफ़ पोस्टमास्टर जेनरल अनिल कुमार।।

अनिल कुमार l l बिहार परिमंडल के प्रभारी चीफ पोस्टमास्टर जेनरल बने, पीएसआई ने दी बधाई

ANA/S.K.Verma

पटना। भारत सरकार के संचार मंत्रालय, डाक विभाग, नई दिल्ली के डायरेक्टर स्टॉफ द्वारा जारी आदेशानुसार बिहार पूर्वी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जेनरल अनिल कुमार को बिहार परिमंडल का चीफ पोस्टमास्टर जेनरल का प्रभारी बनाया गया। सनद रहे, भूतपूर्व मुख्य डाक महाध्यक्ष स्वर्गीय अनिल कुमार का कोरोना संक्रमण से आकस्मिक निधन हो गया था। उसके बाद भारत सरकार ने 1993 बैच के वरिष्ठ आइपीएस आधिकारी अनिल कुमार।। को प्रभारी बनाया है।

पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा

पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने बिहार के कर्मठ, ईमानदार व स्वच्छ छवि के आईपीएस अधिकारी अनिल कुमार को चीफ पोस्टमास्टर जेनरल बनाए जाने पर भारत सरकार के संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दिया और बिहार परिमंडल के नए चीफ़ पोस्टमास्टर जेनरल अनिल कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अब, ऐसा लगता है विभाग अपनी ऊंचाइयों को देश स्तर पर जरूर बरकरार रखेगा।