अध्यक्ष व सचिव के नेतृत्व में आर्य कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं ने किया भ्रमण विधान सभा का, कार्यवाही भी देखी
यादगार पल को कैमरे में किया गया कैद, फोटोग्राफी को देख लोगों ने की सराहना
ANA/Arvind Verma
खगड़िया । ज़िला मुख्यालय स्थित +2 आर्य कन्या उच्च विद्यालय की विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष निर्मल ज्ञानमई, सचिव नीलकमल दिवाकर व प्रभारी प्रधानाध्यापिका डाo आभा रानी के नेतृत्व में छात्राएं, शिक्षक, कर्मी व सदस्य बिहार विधानसभा परिभ्रमण के तहत विधानसभा का अवलोकन कर कार्यवाही भी देखी। विधानसभा घूमने के उपरांत विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, आरक्षण समिति के सभापति अनामिका सिंह पटेल, परवत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार, बेलदौर के विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, अलौली के विधायक रामवृक्ष सदा से भेंट वार्ता हुई तथा सभी लोगों ने शुभकामनाएं व्यक्त की तथा साथ में फोटोग्राफी भी करवाया।