अचानक, आरटीपीएस काउंटरों पर अधिकारियों ने धावा बोला, परबत्ता में तीन बिचौलिए पकड़े गए, हुआ एफआईआर दर्ज

अचानक, आरटीपीएस काउंटरों पर अधिकारियों ने धावा बोला, परबत्ता में तीन बिचौलिए पकड़े गए, हुआ एफआईआर दर्ज

ज़िला निगरानी कमिटी का गठन, कोई भी कर सकेगा शिकायत

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। जिले के पांच आर टी पी एस काउंटर का औचक निरीक्षण अधिकारियों द्वारा ज़िला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष के निर्देशानुसार किया गया।अनुमंडल अधिकारी खगड़िया द्वारा चौथम ,डीसीएलआर खगड़िया द्वाराअलौली ,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गोगरी द्वारा परबत्ता, अपर अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी चंद्र किशोर सिंह द्वारा गोगरी, डीसीएलआर गोगरी द्वारा बेलदौर प्रखंडों में अंचल कार्यालयों के आरटीपीएस काउंटर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में गुप्त रूप से स्थानीय लोगों द्वारा बिचौलियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।परबत्ता में इस क्रम में आर टी पी एस काउन्टर के बाहर 3 बिचौलियों को भी पकड़ा गया है जिन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावा खगड़िया जिले में लंबित दाखिल खारिज़ के मामलों के संबंध में अपर समाहर्ता राजस्व शत्रुंजय मिश्रा गोगरी अंचल कार्यालय के आर टी पी एस काउंटर का औचक निरीक्षण किया गया।औचक निरीक्षण में कुल 1517 मामले लंबित पाए । राटन व गोगरी जमालपुर के वैसे तीन लंबित दाखिल खारिज़ के मामले जिनमे समयावधि समाप्त हो चुकी थी उनकी जांच भी अपर समाहर्ता द्वारा की गई।अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि अंचल अधिकारी द्वारा अब तक 400 लंबित मामलों का निष्पादन कर दिया गया है तथा 10 दिन के अंदर शत प्रतिशत मामलों का निष्पादन करने का निदेश दिया गया है। जिला पदाधिकारी खगड़िया आलोक रंजन घोष के निर्देश पर प्रत्येक सप्ताह के एक दिन अब जिले के प्रत्येक आर टी पी एस काउंटर की स्थलीय जांच जिले कै वरीय पदाधिकारियों द्वारा की जाएगी।जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अपर समाहर्ता राजस्व व पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में जिला निगरानी कमिटी के गठन किया गया गया है । कोई भी व्यक्ति इस कमिटी के समक्ष शिकायत दर्ज कर सकता है।सूचक का विवरण गोपनीय रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।