” अगर चाहिए आपको रोजी- रोटी और रोजगार तो अबकी बार शिक्षा वाली सरकार ” – रालोसपा

” अगर चाहिए आपको रोजी- रोटी और रोजगार तो अबकी बार शिक्षा वाली सरकार ” – रालोसपा

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का घोषणा पत्र उपेन्द्र कुशवाहा ने किया जारी

ANA/Gaurav Verma

पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की अपनी पार्टी- राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी ने भी अपना वचन पत्र जारी किया। चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए रालोसपा ने जनता से कई वादे किए हैं। आर एल एस पी के घोषण पत्र पर नारा दिया गया है- “अगर चाहिए आपको रोजी-रोटी और रोजगार तो अबकी बार शिक्षा वाली सरकार.” रालोसपा ने अपने वचन पत्र में 25 सूत्रीय कार्यक्रम का जिक्र किया है, जिसे सरकार बनने के बाद प्राथमिकता से लागू किया जाएगा। पार्टी ने अपने वचन पत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार समेत अन्य प्रमुख मुद्दों पर फोकस किया है। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के वचन पत्र के मुताबिक, नवोदय विद्यालय की तर्ज पर हर जिले में स्कूल की स्थापना की जाएगी, जिसमें बच्चों को पढ़ने, रहने और खाने की मुफ्त आवासीय सुविधा दी जाएगी। साथ ही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी,स्वास्थ्य के क्षेत्र में, शहर में वार्ड क्लीनिक एवं गांव में हर 2000 की आबादी पर एक गांव क्लीनिक की स्थापना की जाएगी। सीमांचल, कोसी एवं अन्य पिछड़े इलाकों में मल्टीस्पेशियलिटी मेडिकल संस्थान की स्थापना करेंगे, आरएलएसपी ने मनरेगा की तरह स्वामी सहजानंद सरस्वती कृषि रोजगार योजना चलाने की घोषणा की है। साथ ही सुधा मॉडल पर सब्जी, फल, दूध उत्पादक किसानों की कॉपरेटिव बनाकर लाभकारी मूल्य पर खरीद सुनिश्चित करने की बात कही गई है। सिंचाईव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बंद पड़े नलकूपों को 6 महीने के अंदर फिर से संचालित किया जाएगा।