अखिल असम कलवार समाज के केंद्रीय महासचिव ने बिहार के शिक्षाविद अशोक वर्मा को दी बधाई

अखिल असम कलवार समाज के केंद्रीय महासचिव ने बिहार के शिक्षाविद अशोक वर्मा को दी बधाई

कलवार सेवक समाज की बैठक में अशोक वर्मा द्वारा अपने स्कूल में 20 प्रतिशत छूट देने की हुई थी घोषणा

ANA/M.Kumar

जोरहाट (असम)। कलवार सेवक समाज द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा प्रसार योजना के तहत एक विशेष बैठक में बिहार प्रांत के मधेपुरा जिलांतर्गत पुरैनी स्थित रेजिडेंशियल डी पी एस स्कूल के डायरेक्टर अशोक कुमार वर्मा द्वारा कलवार समाज के बच्चों के लिए नामांकन फ्री और ट्यूशन फीस में 20 प्रतिशत छूट दिए जाने की घोषणा पर अखिल असम कलवार समाज के केंद्रीय महासचिव राम मनोहर जायसवाल ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए शिक्षाविद अशोक वर्मा एवं कलवार सेवक समाज के फाउंडर चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। देश के विभिन्न हिस्सों में कलवार समाज के शिक्षाविदों द्वारा चलाई जा रही सभी शिक्षण संस्थानों के संचालकों से केंद्रीय महासचिव राम मनोहर जायसवाल ने अपील किया कि कलवार समाज के शिक्षाविद अशोक कुमार वर्मा का अनुसरण कर समाज को शिक्षित करने का प्रयास करें, ताकि समाज हर बच्चे शिक्षित हो सके।